लोमोटिफ ने भारत के लिये अपने ‘You’ve Been Scouted’     टैलेंट सर्च के लिये पलक मुच्छल को लिया

देहरादून। लोमोटिफ ने अपनी आगामी नौ-सप्ताह तक चलने वाले ग्लोबल टैलेंट स्काउटिंग कॉम्पीटिशन ‘You’ve Been Scouted’   के लिये पलक मुच्छल को अपना भारतीय स्काउट बनाने की घोषणा की है। यह कॉम्पीटिशन 26 जुलाई से शुरू हो रहा है। खोजे जाने के समान अवसर देकर उभरते ग्लोबल टैलेंट को लगातार प्रस्तुत करते हुए, लोमोटिफ उन्हें एक बार फिर अपने सबसे असली और विशुद्ध तरीके से खुद को जाहिर करने का मौका दे रहा है। इस प्रतियोगिता में बेहतरीन सिंगर्स प्रतियोगियों को निखारेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे। ग्लोबल विनर को 250,000 डॉलर की खास रिकॉर्ड डील मिलेगी। साथ ही ग्रैमी अवार्ड विजेता प्रोड्यूसर, सिंगर और लिरिसिस्ट टेडी रिले के साथ एक गाना बनाने का मौका भी मिलेगा। टेडी रिले ने आइकॉनिक कलाकारों के साथ काम किया है, जैसे माइकल जैक्सन, लेडी गागा, फैरेल और बीटीएस। प्रशंसकों की चहेती पलक मुच्छल को टैलेंट की काफी अच्छी परख है। वे देशभर से सर्वोत्तम परफॉर्मर्स को स्काउट करने में सहायता करेंगी और अपने फॉलोअर्स के बीच उन्हें प्रमोट कर उनके वोट बढ़ाएंगी। प्रतियोगियों को प्रतियोगिता के विभिन्न राउंड्स में विविधता वाली सिंगिंग करनी होगी, जबकि पलक मुच्छल उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाइक्स/वोट्स पाने के लिये सुझाव देंगी, ताकि वे प्रतियोगिता के अंतिम चरणों में पहुँच सकें। भारतीय स्काउट बनने के बारे में पलक मुच्छल ने कहा, ‘’ऐसे कॉन्सेप्ट का हिस्सा बनना हमेशा रोमांचक होता है, जिसमें कलाकार एक साथ आते हैं और एक ही मंच पर सिंगिंग के लिये अपना प्यार दिखाते हैं। लेकिन इस बार, मामला बहुत बड़ा है, क्योंकि उभरते भारतीय टैलेंट को पूरी दनिया के सामने चमकना है। यह कलाकारों के लिये विश्व स्तर पर चमकने और अपनी छाप छोड़ने का एक प्रतिष्ठित अवसर है। एक स्काउट के तौर पर, मैं उनके सामने आने वाली हर चुनौती से उभरने में उनकी मदद करूंगी, ताकि उनका सफर यादगार रहे। मैं हर प्रतियोगी को शुभकामना देती हूँ और मुझे सिंगिंग स्टेज पर उन्हें चमकता देखने का इंतजार है।‘’ चूंकि, अब लोमोटिफ पर कलाकारों के लिये वीडियोज की आसान और तेज एडिटिंग संभव है, इसलिये यह प्लेटफॉर्म हाल के समय की सबसे रोमांचक और अभिनव प्रतियोगिताओं में से एक को पेश करने के लिये पूरी तरह तैयार है। इसके अलावा,  ‘You’ve Been Scouted’   में नॉमिनेशन के लिये भाग नहीं ले रहे कलाकारों को भी हैशटैग  #youvebeenscouted   के साथ उनके वीडियो के कमेंट्स सेक्शन में टैग कर चुने जाने का मौका मिल रहा है।

स्पेशल खबर इस लिंक पर क्लिक करें

https://www.sakshinews.ga/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *