गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर के साबोता गांव में पहली पत्नी से मारपीट कर मायके भेजने के बाद नाम बदलकर दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पहली पत्नी की शिकायत पर पति सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उसका पति सेना में हवलदार है।
रविवार को पुलिस ने देवर संतोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं हवलदार पर कार्रवाई के लिए पुलिस ने सेना मुख्यालय से पत्राचार शुरू कर दिया है। आरोप है कि हवलदार के भाई संतोष ने दूसरे नाम से फर्जी कागजात तैयार कराए थे। मथुरा के वृंदावन रोड निवासी कीर्ति शर्मा की शादी 23 जुलाई 2007 को जेवर के साबोता निवासी निरंजन से हुई थी। निरंजन दिल्ली के सैन्य मुख्यालय में हवलदार है। कीर्ति का आरोप है कि शादी के बाद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। कीर्ति शर्मा ने न्यायिक मजिस्ट्रेट मथुरा की कोर्ट में एक वाद दायर किया। कोर्ट ने 20 नवंबर 2017 न्यायालय ने कीर्ति शर्मा के पति निरंजन शर्मा व परिवार को आदेश दिया कि सभी सुविधाओं के साथ कीर्ति शर्मा को ससुराल में रखा जाए। जिसके बाद 2 जुलाई 2019 से कीर्ति ससुराल में आकर रहने लगी। आरोप है कि कुछ दिन बाद मारपीट करके उसे घर से निकाल दिया। इसी बीच आरोपी हवलदार ने परिजनों के साथ मिलकर अलीगढ़ के खैर के पास स्थित एक गांव की युवती से अपना नाम बदलकर दूसरी शादी रचा ली।