कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच अस्पतालों में अब कानों में होने वाले फंगस के मरीज भी आ रहे हैं। ओपीडी में आने वाले हर 40 में से 10 मरीजों को यह परेशानी हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि बारिश के मौसम में कान की सफाई रखना जरूरी है। अगर कान में खुजली है या कोई घाव हो गया है तो तुरंत चिकित्सीय सलाह लेनी चाहिए।
सफदरजंग अस्पताल के ईएनटी विभाग के डॉक्टर कृष्ण राजभर बताते हैं कि इस समय उनके पास कानों से संबंधित जितने मरीज आ रहे हैं। उनमें हर 40 में से करीब 8 से 10 केस हैं, जिनके कानों में फंगस हुआ है। इनमें अधिकतर रोगियों को मधुमेह की बीमारी है। साथ ही उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम है।यह बीमारी उन लोगों को होती है जो सही तरीके से कानों की सफाई नहीं रखते हैं। बारिश के दिनों में इससे संबंधित मामले बढ़ जाते हैं।