ऋषिकेश में आज से शुरू होगा कांग्रेस का मंथन शिविर, जुटेंगे कई दिग्गज नेता

उत्तराखंड कांग्रेस का तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर मंगलवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश में शुरू होगा। 3 से 5 अगस्त तक स्थानीय होटल में आयोजित शिविर में प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता जुटेंगे। 

प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि शिविर के आयोजन के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण की अध्यक्षता में स्वागत समिति का गठन किया गया है। समिति में प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, राजपाल खरोला, जयेंद्र रमोला, केएस राणा, दीप शर्मा, मधु सेमवाल, बरफ सिंह पोखरियार, नंद किशोर जाटव आदि को सदस्य मनोनीत किया गया है। शिविर में मैनिफेस्टो के लिए सुझाव, प्रस्तावित मुद्दे, अभियान, प्रस्तावित यात्राएं और सभाएं, चुनाव के दौरान बरते जाने वाले जरूरी एहतियात, चुनाव की तैयारी के लिए व्यक्तिगत कार्ययोजना पर विस्तृत से चर्चा की जाएगी। इसी दौरान सभी कमेटियों के सदस्य अपने प्रस्ताव कोर कमेटी के समक्ष लिखित या मौखिक रूप से प्रस्तुत करेंगे। विचार मंथन शिविर का उद्देश्य विधानसभा चुनाव 2022 की भावी रणनीति व चुनाव प्रबंधन को लेकर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *