औषधि नियंत्रण विभाग ने रुड़की से इलाहाबाद भेजी जा रहीं लाखों रुपए की एंटीबायोटिक दवाएं पकड़ी हैं। दवाओं को एक कूरियर कंपनी के जरिए भेजा जा रहा था। पैकेटों पर दवाओं काशीपुर में बनाए जाने का उल्लेख किया गया है। पकड़ी गई दवाओं की कीमत 11 लाख रुपए आंकी गई है।ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा ने बताया कि, औषधि नियंत्रण विभाग को सूचना मिली कि मालवीय चौक स्थित एक कूरियर कंपनी से दवाओं की खेप उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद भेजी जा रही है। सूचना मिलने के बाद कूरियर कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा गया।