देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव तो जारी है, लेकिन इस बीच वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने एक अलग ही चिंता पैदा कर दी है। वैसे तो इस वैरिएंट को पहले से ही खतरनाक माना जा रहा है और इस बीच मुंबई में सामने आए एक मामले ने और भी हैरान कर दिया है। दरअसल, मुंबई के घाटकोपर में एक 63 वर्षीय महिला की पिछले महीने यानी जुलाई में कोरोना से मौत हो गई थी और अब जो रिपोर्ट आई है, उसमें उसके डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि मृतक महिला पहले वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी थी, लेकिन उसके बावजूद वह संक्रमित हुई और फिर मौत हो गई। उस महिला को सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उसे घर में ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। अब ऐसे में समझा जा सकता है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट कितना संक्रामक और जानलेवा है।
डॉ. राजन गांधी
जनरल फिजिशियन, चाइल्डकेयर हॉस्पिटल, उजाला सिग्नस हॉस्पिटल
डिग्री- एम.बी.बी.एस, डिप्लोमा सी.एच
अनुभव- 25 वर्ष