उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में 207 प्रकार की पैथोलॉजी जांचें अब बिल्कुल मुफ्त होंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुफ्त जांच योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ वह प्रदेश के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाएंगे।
कोरोनेशन अस्पताल में योजना का शुभारंभ हुआ। इस योजना के तहत सभी सरकारी अस्पतालों में हर प्रकार की बायोप्सी, कैंसर मार्कर, हार्मोन प्रोफाइल, विटामिन का स्तर नापने जैसी तमाम महंगी जांचें भी निशुल्क होंगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से निशुल्क पैथोलॉजी जांच योजना को प्रदेश के छह जिलों अल्मोड़ा, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के 38 जिला व उप जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में शेष जनपदों के 32 चिकित्सालयों में यह योजना लागू होगी। योजना के तहत उपचार के दौरान डायग्नोस्टिक एवं जांच संबंधित सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध होंगी और तुरंत जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर मरीज का उपचार भी जल्दी शुरू हो पाएगा।