नैनीताल, पिथौरागढ़ में अगले चौबीस घंटे के भीतर तेज बौछारों के साथ भारी बारिश के आसार हैं। इन दोनों जिलों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के अन्य पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। राजधानी दून में अगले चौबीस घंटे के भीतर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विज्ञानियों ने जताई है। वहीं पिछले चौबीस घंटे में राजधानी व आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदला रहा। राजधानी व आसपास के इलाकों में सुबह से लेकर दोपहर तक न सिर्फ चटख धूप निकली, वरन तापमान भी तीस डिग्री का आंकड़ा पार कर गया। हालांकि दोपहर बाद आसमान में बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई।