पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद अब अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, आज कांग्रेस उसके नाम का ऐलान करेगी. नए नामों को लेकर कल से ही अटकलबाजी का दौर जारी है. नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील जाखड़, पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी या फिर राज्य के मंत्री विजय इंदर सिंगला सीएम की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. हालांकि, फाइनल फैसला आज सुबह ही सोनिया गांधी को करना है, क्योंकि विधायक दल ने नया नेता चुनने के लिए सोनिया गांधी को ही अधिकृत किया है.
पंजाब के नए मुख्यमंत्री का नाम तय होने तक ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के ऑबजर्वर चंडीगढ़ में ही मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर नई दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर भी एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है. सूत्रों के मुताबिक, नये विधायक दल के नेता के तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़, पूर्व मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा के नाम चर्चा में हैं. उनके अनुसार इन नामों के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अम्बिका सोनी, ब्रह्म मोहिंद्रा, विजय इंदर सिंगला, पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत सिंह नागरा आदि के नामों की भी चर्चा है.