बाड़मेर: राजस्थान बाड़मेर जिले में एक शख्स ने पत्नी की पांच महीने पहले कोविड-19 से हुई मौत के बाद 4 बेटियों को पहले जहर खिलाया फिर पानी के टैंक में डुबोकर मार डाला और इसके बाद खुद की भी जान देने की कोशिश की है. पत्नी के बाद यह शख्स काफी परेशान था. वह अपनी साल से शादी करना चाहता था, लेकिन उसके ससुराल वाले इसके लिए तैयार नहीं थे.
राजस्थान के बाड़मेर जिले में शनिवार को एक व्यक्ति ने अपनी चार बेटियों को पानी के टैंक में फेंककर मार डाला और खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा जिले के पोशाला गांव में अपराह्न करीब एक बजे हुआ. उन्होंने कहा कि पुरखाराम (30) नामक व्यक्ति ने पहले अपनी बेटियों-जियो (9), नोजी (7), हिना (3) एवं डेढ़ वर्षीय लासी को जहर दे दिया और फिर उन्हें अपने घर के बाहर स्थित 13 फुट गहरे पानी के टैंक में फेंक दिया. उन्होंने बताया कि इसके बाद उसने खुद भी पानी के टैंक में छलांग लगा दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके पड़ोसियों ने उसे पानी के टैंक में कूदते हुए देख लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने कहा, ”चारों लड़कियां टैंक में डूब गईं. उनके शव बाहर निकाल लिए गए. पुरखाराम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.” अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद लड़कियों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.