राजधानी दिल्ली में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे. इस बीच बारिश होने की संभावना है. हालांकि यह संभावना काफी कम है कि बारिश होगी लेकिन राजधानी में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. बता दें कि रविवार के दिन राजधानी में धूप देखने को मिली. वहीं शाम तक दिल्ली में बारिश दर्ज नहीं की गई. इस बीच राजधानी में दिन के समय अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस था.मौसम विभाग की मानें तो आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि 21 सितंबर के दिन दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिलेगी. वहीं 22 से 25 सिंबर के बीच अलग अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं राजधानी में प्रदूषण भी नियंत्रण में रहेगा. इस कारण वायु गुणवत्ता सूचकाकर (AQI) 100 से कम रहने की आशंका है.बता दें कि इस दौरान अधिकतम उमस 100 फीसदी तक रहने की संभावना है. गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली में हुई बंपर बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. भारी बारिश के कारण दिल्ली की सड़कों पर जलभराव देखने को मिला तथा, लोगों को मुश्किले बाढ़ के कारण बढ़ गई. वहीं लोगों के घरों व दुकानों तक में पानी घुस चुका था.