मसूरी शहर में बारिश लोगों के लिए फिर मुसीबत बनकर आई। गलोगीधार के पास भूस्खलन होने से मसूरी-देहरादून मार्ग करीब डेढ़ घंटे तक बंद रहा। इससे दोनों ओर वाहनों की करीब तीन किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। इससे पर्यटक और स्थानीय लोग परेशान रहे।
शहर में करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के कारण गलोगीधार की पहाड़ी से भूस्खलन हुआ। इससे सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गए। सड़क पर करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। कई अन्य मार्गों पर भी मलबा और पत्थर आने की सूचना है।
स्थानीय निवासी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि गलोगी की पहाड़ी से बार-बार गिर रहे पत्थर और मलबे से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। इसके बावजूद प्रशासन इसके ट्रीटमेंट के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। वहीं, लोनिवि के अपर सहायक अभियंता पुष्पेन्द्र सिंह खैरा ने कहा कि जेसीबी से मलबा और पत्थर हटाए गए। कहा कि पहाड़ से बार-बार मलबा आने से सड़क खोलने में परेशानी हो रही है।