प्रदेश में मंगलवार को 58 डॉक्टरों के तबादले कर दिए गए। चिकित्सा स्वासथ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। इसके तहत कई जिलों के सीएमओ, टीबी अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।
शासन ने एसीएमओ पौड़ी डॉ. कुमार खगेंद्र का तबादल प्रभारी सीएमओ हरिद्वार के पद पर कर दिया है। थलीसैंण सीएचसी से डॉ. नमिता को ज्वालापुर सीएचसी में भेजा गया है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रीता बमोला को प्रेमनगर से बेस अस्पताल कोटद्वार, सीएचसी खिर्सू के डॉ. यू वी भानुप्रिया को चमोली, सीएचसी ब्रहमखाल उत्तरकाशी में तैनात डॉ. आस्था राठौर को सीएचसी बरौंथा देहरादून, रायपुर सीएचसी में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. एसपी कुड़ियाल को प्रभारी सीएमओ चमोली के पद पर स्थानांतरित किया गया है। पिथौरागढ़ के प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत को सर्जन, जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ के पद पर भेजा गया है। चंपावत के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरपी खंडुरी को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय के पद पर, गोपेश्वर में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिबाला वासन को गांधी शताब्दी अस्पताल देहरादून में, कोरोनेशन अस्पताल की डॉ. रीता भंडारी को पीएचसी बालावाला में भेजा गया है। दून अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पीएस रावत को सीएचसी रायपुर में चिकित्सा अधीक्षक, नगर पालिका मसूरी के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रुद्रप्रयाग के पद पर, संयुक्त निदेशक डॉ. एचसीएस मर्तोलिया को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा के पद पर, कर्णप्रयाग के चिकित्साधिकारी डॉ. अमित केसरवानी को टीबी चिकित्सालय नरेंद्रनगर टिहरी, गोपेश्वर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिखा ठाकुर को उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर देहरादून, नगर निगम देहरादून के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश जोशी को स्वास्थ्य महानिदेशालय, कर्णप्रयाग उप जिला चिकित्सालय के डॉ. संजीव कुमार सिंह को उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर में स्थानांतरित किया गया है।