देहरादून। उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारीश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वहीं इस बरसात के कारण अब लोगों की जान पर आ बनी है। विदाई के दौर में सक्रिय हुए मानसून ने उत्तराखंड को जमकर भिगोया। पहाड़ से लेकर मैदान तक शुक्रवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। भूस्खलन और जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
बारिश से देहरादून के नेशविला रोड पर स्थित एक मकान ढह गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दो घायलों को मलबे से निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पंहुचकर घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर ही है। बहरहाल पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरवाकर पोसटमार्टम के लिए भेज दिया है।