ट्रैकिंग के शौकीनों को अब उत्तराखंड में सैर के लिए पहले ट्रैक रूट के थाने से मंजूरी लेनी होगी। उन्हें अपना पूरा ब्योरा और ट्रैक का प्लान बताना होगा। ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस शासन को प्रस्ताव भेजेगी और इसकी एसओपी जल्द तैयार की जाएगी।
पिछले दिनों बॉर्डर विकास उत्सव में शिरकत कर लौटे डीआईजी रेंज करन सिंह नगन्याल ने बताया कि पिछले दिनों उत्तरकाशी के हर्षिल से हिमाचल को जाने वाले ट्रैकिंग रूट पर 17 सदस्यों का एक दल फंस गया था। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। शुरुआत में जब इस बात का पता चला तो पुलिस को इन्हें ढूंढने में काफी परेशानी हुई।
पता ही नहीं चल पा रहा था कि वह किस रूट पर हैं और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं। इस घटना के बाद उत्तरकाशी पुलिस कप्तान से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही आगामी समय के लिए एसओपी बनाने की तैयारी की जा रही है। अभी तक यहां आने वाले पर्यटक और ट्रैकर्स स्थानीय थाने को सूचना नहीं देते हैं। एसओपी में इस बात को अनिवार्य कर दिया जाएगा। पुलिस मुख्यालय के माध्यम से यह प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजा जाएगा।