देहरादून से कई एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बहाल, आज से चलेंगी कई गाड़ियां

दीपावली व छठ जैसे पर्वों पर घरों को जाने वाले यात्रियों के लिए यह खबर राहत देने वाली है। हरिद्वार-लक्सर रेलखंड पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण व इंटरलॉकिंग से जुड़े निर्माण कार्यों को पूरा किए जाने के बाद चलते उत्तर रेलवे की ओर से ट्रेनों के संचालन पर लगी रोक को समाप्त कर शनिवार को नए सिरे से ट्रेनोें का संचालन बहाल किया जा रहा है। ट्रेनों के संचालन को लेकर स्थानीय अधिकारियों की ओर से तमाम तैयारियों को पूरा कर लिया है।

बता दें कि हरिद्वार-लक्सर रेलखंड पर इंटरलाकिंग से जुड़े निर्माण कार्यों के चलते देहरादून-पुरानी दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस, देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस, देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस और देहरादून-सहारनपुर मेल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का संचालन जहां पूरी तरह निरस्त कर दिया गया था, वहीं वही देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को सहारनपुर से, देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस, देहरादून-गोरखपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस, देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस ट्रेनों को नजीबाबाद से व देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस को लखनऊ से और देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस को मुरादाबाद से संचालित जा रहा था। ऐन दीपावली के मौके पर ट्रेनों का संचालन निरस्त होने व कई ट्रेनों का संचालन देहरादून के बजाय मुरादाबाद, नजीबाबाद व सहारनपुर से होने की वजह से यात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ी, लेकिन अब यात्रियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कारण कि रेलवे अधिकारियों के मुुताबिक निर्माण कार्यों को पूरा किए जाने के बाद आज से नए सिरे से ट्रेनों का संचालन बहाल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *