आपदा के कारण सड़क के बंद होने से अल्मोड़ा में एक प्रसूता को डोली से अस्पताल ले जाना पड़ा लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले की प्रसूता ने रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि घर में ही प्रसव के बाद महिला की हालत खराब होने पर उसे अस्पताल ले जाने की नौबत आई लेकिन बंद सड़क के कारण प्रसूता को अपनी जान गंवानी पड़ी।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की देर रात धौलादेवी ब्लॉक के गल्ली निवासी पूरन सिंह की पत्नी हीरा देवी (22) को प्रसव पीड़ा हुई। सड़क बंद होने के कारण परिजनों ने पड़ोस की महिलाओं को बुलाया और घर पर ही हीरा का प्रसव कराया गया। प्रसूता ने एक बेटी को जन्म दिया। कुछ देर बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी तो ग्रामीण प्रसूता को डोली में अस्पताल ले जाने लगे। अभी वे दो किमी दूर ही पहुंचे थे कि प्रसूता ने दम तोड़ दिया। प्रधान प्रतिनिधि जगदीश सिंह ने बताया कि हनुमान गढ़ी-रोलगल्ली मोटरमार्ग होते हुए धौलादेवी अस्पताल गांव से 15 किमी दूर है। इन दिनों सड़क बंद होने से करीब छह किमी पैदल चलना पड़ता है।