उत्तराखंड में हल्द्वानी के क्षितिज ने किया टॉप

मेडिकल में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) में हल्द्वानी के मेधावी क्षितिज कुमार सिंह ने ऑल इंडिया स्तर पर 691 वीं रैंक हासिल कर उत्तराखंड टॉप किया है। क्षितिज का वर्ष 2019 और 2020 में भी चयन हो चुका था लेकिन मनपसंद रैंक न आने के कारण उन्होंने मौका छोड़ दिया था।

मूलरूप से यूपी के गोरखपुर निवासी क्षितिज कुमार सिंह हल्द्वानी के मल्ला गोरखपुर में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। क्षितिज के पिता अनिल कुमार सिंह अपना व्यवसाय करते हैं। माता रीता सिंह गृहिणी हैं। क्षितिज ने 12वीं तक की पढ़ाई नवाबी रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल से की। उन्होंने 12वीं में 92.6 प्रतिशत अंक पाए थे।

इसके बाद वह मेडिकल में दाखिले की तैयारी में जुट गए। क्षितिज बताते हैं कि 2019 और 2020 में भी उन्होंने नीट उत्तीर्ण किया था लेकिन मनपसंद कॉलेज लायक रैंक नहीं थी। इसलिए वह कड़ी मेहनत से परीक्षा की तैयारी में जुट गए और अब अच्छी रैंक के साथ नीट उत्तीर्ण करने की खुशी है। उन्होंने तुषार पंत पीएमटी क्लासेज से कोचिंग ली। कोचिंग के साथ ही पांच से छह घंटे स्टडी भी करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *