गुरुग्राम। गुरुग्राम के मानेसर स्थित मारुति सुजुकी के प्लांट में तेंदुआ घुस गया है। सुबह 4.00 बजे के आसपास तेंदुआ घुसा, जिसकी वजह से सुबह की शिफ्ट के कर्मचारी काम करने के लिए अंदर नहीं जा सके। फॉरेस्ट विभाग और पुलिस विभाग की टीम मौके पर मौजूद है।
तेंदुए को मारुति के इंजन डिपार्टमेंट में देखा गया। वन विभाग की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही है। इसके लिए सीसीटीवी की मदद भी ली जा रही है। फिलहाल इस प्लांट में काम बंद है तलाश जारी है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह की पाली के लिए करीब 7 बजे पहुंचे हजारों कर्मचारियों को सुरक्षा कारणों से संयंत्र के बाहर रहने को कहा गया। अधिकारी ने बताया कि निजी सुरक्षा कर्मचारियों को भी संयंत्र से दूर रहने को कहा गया. उन्होंने बताया, वन विभाग, पुलिस और वन्यजीव विभाग की टीमें तेंदुए को पकड़ने के लिए बुलाई गईं।
हमने संयंत्र की घेराबंदी की और तेंदुए को पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया हालांकि, हमें अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। इस साल अप्रैल में जिले के सोहना में एक मकान में तेंदुआ घुस गया था और पांच लोगों को घायल कर दिया था।