कश्मीर घाटी में 24 घंटे में तीन मुठभेड़

सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में 24 घंटे में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में पुलिस के सहायक उप निरीक्षक अशरफ अहमद की हत्या में शामिल आईएसजेके के आतंकी रफीक अमहद व एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विशेषज्ञ समेत पांच आतंकियों को मार गिराया। शोपिया में मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-ताइबा और पुलवामा के त्राल में मारे गए दोनों आईईडी एक्सपर्ट अंसार गजवात-उल हिंद (एयूजीएच) के सदस्य थे।

इनके पास से चार एके राइफलें, चार एके मैगजीन और 32 कारतूस बरामद हुए हैं। इससे पहले शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के बिजबिहाड़ा में पांच भाजपा नेताओं की हत्या में शामिल हिजबुल आतंकी कुलगाम निवासी शहजाद सेह को मार गिराया था। इस प्रकार सुरक्षा बलों ने बीते 48 घंटे में छह आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की। पुलिस के अनुसार, शनिवार देर रात एक सूचना के आधार पर पुलिस ने अनंतनाग जिले बिजबिहाड़ा के खुश रोई कलां में तलाशी अभियान चलाया। जिसमें देर रात आतंकी संगठन आईएसजेके का दहशतगर्द रफीक अहमद मारा गया वह 22 दिसंबर को एएसआई अशरफ अहमद की हत्या में शामिल था। रात में सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। वहां कुछ और आतंकियों के मौजूद होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *