जींद। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति अध्यक्ष मंडल की गुरूवार को हुई बैठक में सरकार द्वारा समाज की आरक्षण सहित अन्य सभी मांगों को पूरा न करने पर रोष व्यक्त किया। आरक्षण को लेकर जाट 15 अक्तूबर को जींद में सम्मेलन में करेंगे। वीरभान ढुल तथा भरत सिंह बैनीवाल ने बैठक में कहा कि यशपाल मलिक द्वारा तीन बार भाजपा सरकार के साथ समझौते करके सरकार का बचाव किया।
कोई भी मांग जाट समाज की पूरी ना होने से साबित हो गया है कि उन्होंने आंदोलन मांगों के लिए नहीं, करोड़ों रूपये बटोरने के लिए किया था, जिससे समाज अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है। ढुल एवं बैनीवाल ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि 14 अक्तूबर तक सरकार ने मांगों को पूरा नहीं किया तो 15 अक्तूबर को होने वाले सम्मेलन में सरकार के खिलाफ सीधे आंदोलन की घोषणा करेंगे तथा उसकी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी।
उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर के सम्मेलन की तैयार के लिए जिलेवार टीमों का गठन किया तथा ड्यूटियां लगाई गई। सम्मेलन में सभी खाप, तपों, पंचायतों एवं जाट संगठनों को आमंत्रित किया गया। इसमें प्रदेश भर की करीबन 150 खाप पंचायतें भाग लेगी।