गोरखनाथ मंदिर में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को खिचड़ी मेले की शुरुआत होगी। सुरक्षा में दो दिन से फोर्स तैनात है, इसे अब चार जोन और 12 सेक्टर में बांट दिया गया है। एडिशनल एसपी को जोन प्रभारी और सीओ को सेक्टर प्रभारी बनाकर, जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार से शुरू होने वाला मेला एक महीने तक चलेगा। इसी वजह से सुरक्षा में फोर्स की तैनाती बृहस्पतिवार शाम को ही कर दी गई थी। मंदिर परिसर में आने व जाने वाले रास्तों के साथ ही 56 सीसी कैमरे लगे हैं। मंदिर के सभी प्रवेश द्वारा पर मोर्चा बनाया गया है।
खिचड़ी मेला की सुरक्षा में 1427 सिपाहियों के साथ ही एटीएस व पीएसी के जवान की ड्यूटी लगी है। मंदिर में एक अस्थायी थाना और सात पुलिस चौकियां खोली गई हैं। नौ वॉच टावर की मदद से 24 घंटे मंदिर परिसर की निगरानी की जा रही है।