गिरिडीह में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को बम से उड़ाया, कई ट्रेनें रोकी गईं

झारखंड में नक्सलियों ने एकबार फिर से उत्पात मचाया है और गिरिडीह के नजदीक रेलवे ट्रैक पर बम विस्फोट कर रेलवे पटरी को उड़ा दिया है. इस वजह से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बम विस्फोट की यह घटना ग्रैंड कार्ड रेल मार्ग के चीचाकी और चौधरी बांध रेलवे स्टेशन के बीच की है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे हैं और आरपीएफ के इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है.

आरपीएफ ने बताया है कि झारखंड में गिरिडीह के नजदीक बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात नक्सलियों ने बम ब्लास्ट कर रेलवे ट्रैक उड़ा दिया. सूचना मिलने के तुरंत बाद इस रूट से गुजरने वाली हावड़ा-गया-दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है. जबकि कुछ ट्रेनों को रूट बदलकर परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के मुताबिक, पेट्रोलमैन गौरव राज और रोहित कुमार सिंह ने चिचाकी के स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि रात्रि 00.34 बजे धनबाद डिवीजन स्थित करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच बम विस्फोट हुआ है. इस सूचना के मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के गोमो-गया (जीसी) रेल खंड पर आने और जाने वाली लाइन पर फिलहाल परिचालन रोक दिया गया है.

इन ट्रेनों का बदला गया रूट:

गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01. 2022 प्रधानखंटा- गया- डीडीयू के बदले झाझा- पटना- डीडीयू होकर चलेगी.

गाड़ी संख्या 12321 हावड़ा- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01. 2022 प्रधानखंटा- गया- डीडीयू के बदले झाझा-पटना- डीडीयू होकर चलेगी.

गाड़ी संख्या 12312 कालका- हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 25.01.2022 डीडीयू- गया -प्रधानखंटा के बदले गया- पटना- झाझा होकर चलेगी.

गाड़ी संख्या 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 25.01.2022 डीडीयू- गया -प्रधानखंटा के बदले गया- पटना-झाझा होकर चलेगी.

गाड़ी संख्या 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस , 12314 नई दिल्ली- सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और 12302 नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022 को डीडीयू- गया- प्रधानखंटा के बदले डीडीयू- पटना- झाझा- होकर चलेगी.

गाड़ी संख्या 12816 आनंद विहार- पुरी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022 को कोडरमा-नेसुचबो गोमो के बदले हजारीबाग टाउन-बरकाकाना होकर चलेगी.

गाड़ी संख्या 12826 आनंद विहार-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि  26.01.2022 को कोडरमा- राजाबेरा के बदले कोडरमा-हजारीबाग टाउन-बरकाकाना होकर चलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *