कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज यानी गुरुवार 27 जनवरी को पंजाब दौरे पर रहेंगे. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. राज्य की 117 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों के साथ राहुल गांधी पंजाब के कई धार्मिक स्थलों का भी दौरा करेंगे. गुरुद्वारे और मंदिरों में मत्था टेकने व दर्शन करने के बाद शाम करीब 3 बजे वह एक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. दरअसल राहुल गांधी के इस दौरे के जरिए कांग्रेस राज्य में शक्ति प्रदर्शन करना चाहती है.
अपने इस एक दिवसीय दौरे के दौरान राहुल गांधी सुबह करीब 9 बजे अमृतसर में कांग्रेस के सभी 117 उम्मीदवारों के साथ श्री हरमंदिर साबिह में मत्था टेकेंगे. इसके बाद वह सभी प्रत्याशियों के साथ सुबह करीब 10 बजे दुर्गियाना मंदिर में दर्शन करेंगे और करीब 11 बजे भगवान वाल्मिकी तीर्थ स्थल का दौरा कर वहां भी पूजा-अराधना करेंगे.