व्हाट्सऐप पर किसी ने कर दिया है ब्लॉक, तो खुद को ऐसे करें अनब्लॉक

इंस्टैंट मैसेजिंग WhatsApp पर आपको कई खास फीचर्स की सुविधा मिलती है. यही वजह है कि ये ऐप हर उम्र के व्यक्ति की पसंद बन गया है और (Whatsapp Block Feature) लोग अपना अधिकतर समय पर WhatsApp के साथ गुजारते हैं. यहां आपको सिर्फ मैसेज की ही नहीं, बल्कि वीडियो कॉलिंग, फोटो-वीडियो ट्रांसफर (Whatsapp Upcoming Features) व कई अन्य सुविधाएं मिलती है. आज के बिजी समय में WhatsApp एक-दूसरे से हर वक्त कनेक्ट रहने का एक बेहद ही शानदार माध्यम है.

WhatsApp पर एक ब्लॉक फीचर भी दिया गया है और कई बार आपके दोस्त व परिजन नाराजगी व्यक्त करने के लिए आपको WhatsApp पर ब्लॉक कर देते हैं. जब कोई WhatsApp पर ब्लॉक करता है तो न तो आप उन्हें मैसेज कर सकते और न ही उनका स्टेटस देख सकते. ऐसे में कई बार कुछ जरूरी काम हो तो काफी परेशानी होती है. अगर आपको भी आपके किसी दोस्त ने ब्लॉक कर दिया है तो आप खुद ही अपने आप को अनब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ ट्रिक फॉलो (Whatsapp Tips) करने होंगे. आइए जानते हैं WhatsApp पर खुद को अनब्लॉक करने का तरीका.

फॉलो करें ये आसान ट्रिक

  1. इसके लिए सबसे पहले अपना WhatsApp अकाउंट ओपन करें और फिर उसकी सेटिंग्स में जाएं.
  2. इसके बाद सेटिंग्स में जाकर अकाउंट पर क्लिक करें. जहां आपको Delete My Account का विकल्प मिलेगा. उस पर क्लिक करें.
  3. फिर आपको देश का कोड व मोबाइल नंबर डालकर फिर से WhatsApp अकाउंट पर लॉगइन करना है.
  4. अकाउंट लॉगइन करने के लिए दिए गए प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको अकाउंट फिर से बन जाएगा.
  5. जिसके बाद आप अपने आप अनब्लॉक हो जाएंगे और उस व्यक्ति को मैसेज या WhatsApp कॉल कर सकेंगे जिसने आपको ब्लॉक किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *