श्रीनगर के जकुरा इलाके में शनिवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ हुई जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकी लश्कर- ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) और TRF (The Resistance Front) के सदस्य बताए जा रहे हैं. इनके पास से बंदूक और गोलियों के अलावा और कई अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं.
इससे पहले गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले से एक हाईब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया था. उसकी पहचान हाजिन निवासी शब्बीर अहमद के रूप में हुई है. वह आतंकी संगठन टीआरएफ से जुड़ा हुआ है. सूत्रों ने कहा कि वह सीमा पार अपने आकाओं के निर्देश पर काम कर रहा था और उसे बांदीपुर जिले में स्थानीय उग्रवाद को फिर से जिंदा करने का काम सौंपा गया था. बांदीपोरा पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर हाजिन में टीआरएफ संगठन के एक हाइब्रिड आतंकवादी शब्बीर अहमद डार (निवासी चंदरगीर हाजिन) को गिरफ्तार किया था. उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था.