नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की असम इकाई राज्य में राहुल गांधी के खिलाफ सोमवार को यानी आज देशद्रोह (Sedition cases against Rahul Gandhi) के कम से कम 1000 केस दर्ज कराएगी. देशद्रोह के यह मामले राहुल गांधी के उस बयान के विरोध में दर्ज कराए जाएंगे, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत की सीमाएं गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल तक हैं. शीर्ष सूत्रों के हवाले से मिली खबर के आधार पर एएनआई ने यह खबर दी है. बीजेपी का मानना है कि राहुल गांधी ने यह बयान देकर अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दुष्प्रचार को स्वीकार कर लिया है.
केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने 10 फरवरी को ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में शक्ति है. हमारी संस्कृति, हमारी विविधता और हमारी भाषाओं व यहां लोगों में हमारे राज्यों में शक्ति है. इसी ट्वीट में राहुल गांधी ने आगे लिखा कि गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल तक भारत है. इसके बाद असम, त्रिपुरा और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों ने राहुल गांधी के इस ट्वीट पर आपत्ति जताई थी कि उन्होंने उत्तर पूर्व का जिक्र ही नहीं किया. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा था, कश्मीर से लेकर केरल तक और गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल तक भारत के सभी रंग खूबसूरत हैं. भारत की भावना की तौहीन न करें.