पुष्कर सिंह धामी का दावा, ‘उत्तराखंड में बीजेपी अबकी बार 60 के पार’

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के तहत आज सभी 70 सीटों पर एक साथ मतदान हो रहा है. राज्य में कुल 82 लाख मतदाता हैं जो आज 632 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला कर उनकी किस्मत को ईवीएम (EVM) में कैद कर रहे हैं. ठंड के चलते राज्य में सुबह एक घंटे देरी से यानी 8 बजे से मतदान शुरू हुआ. कई बड़े-बड़े नेताओं ने सुबह-सुबह मतदान किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हैं. मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए पुष्कर सिंह धामी ने इस बार 60 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, हमारी सभी योजनाओं ने उत्तराखंड के लोगों को सुरक्षा दी है. उन्होंने कहा, जनता अच्छी तरह से जानती है कि राज्य का विकास कौन अच्छी तरह से कर सकता है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि उत्तराखंड की जनता इस बार बीजेपी को 60 से ज्यादा सीटें जिताएगी.’ गौरतलब है कि राज्य में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं और 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 57 सीटों पर जीत मिली थी.

पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तराखंड में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता हरीश रावत ने कहा, उत्तराखंड की जनता जानती है कि हम उनकी पूंजी हैं. उन्होंने राज्य में कांग्रेस को बहुमत मिलने का दावा किया. हालांकि, उन्होंने कहा- चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, यह तो पार्टी ही तय करेगी. इसके साथ ही हरीश रावत ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने राज्य में मतदाताओं के बीच शराब और पैसे बांटे हैं और हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग को कर दी है. उन्होंने कहा, मैं जनता से अपील करता हूं कि वह निर्भीकता के साथ वोट करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *