भारत में दैनिक कोरोना मरीजों की संख्या लगातार गिरावट जारी है. आज मंगलवार को भी संक्रमितों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपने ताजा बुलेटिन में ये जानकारी दी. इसने बताया कि देश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 27,409 नए केस मिले है. इतने ही समय में 82,817 मरीज ठीक हुए और 347 लोगों की मौत हो गई.
नए मामलों के साथ देश में अब संक्रमितों की संख्या 4,26,92,943 हैं. इनमें 4,23,127 एक्टिव केस हैं और 4,17,60,458 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. मंत्रालय ने बताया संक्रमण से देश में अभी तक 5,09,358 लोगों की मौत हो चुकी है.