कब जारी होगा यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट, हो गई तारीख की घोषणा

यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने दिसंबर 2022 और जून 2021 में आयोजित नेट परीक्षा (UGC NET result) के रिजल्ट को घोषित करने की तारीखों की घोषणा कर दी है. इस बाबत ugc.ac.in और एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर अधिकारिक नोटिस जारी किया जा चुका है. इस नोटिफिकेशन में बताया गया है कि अगले 1-2 दिन में यूजीसी नेट परीक्षा के रजिल्ट घोषित कर दिए जाएंगे. अधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इस बाबत यूजीसी की अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी जानकारी साझा की है. इसके अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर नेट 2021 रिजल्ट डेट नोटिस को साझा किया है. यूजीसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक रिजल्ट 17 या 18 फरवरी 2022 के दिन जारी होगा. यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बाताय है कि वह नेट रिज्लट को लेकर यूजीसी और एनटीए के साथ तेजी से मिलकर काम कर रहे हैं. कोशिश पूरी की जा रही है कि अगले दो दिनों में यूजीसी के रिजल्ट को जारी कर दिया जाए. गौरतलब है कि प्रो. एम जगदीश कुमार को कुछ दिन पहले ही यूजीसी का नया अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले वह जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के कुलपति थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *