रिम्स बिजसर्व ने हर्षोल्लास से मनाई होली

गुरूग्राम. जिम्मेदारियों की जकडनों की वजह से हम मुस्कुराना भूल चुके हैं। त्यौहार हमें अवसर देते हैं कि हम मुस्कुराएं, खुशियां बाटें, और फिर एक बार बच्चें बन जाएं। जिम्मेदारियां तो कभी खत्म नही होने वाली, लेकिन खुशियों के लिए वक्त-वक्त पर वक्त निकाल लेना चाहिए, ये बात मुकेश सिंह, सीईओ, रिम्स बिजसर्व, ने कहा। रिम्स बिजसर्व द्वारा होली के तहत विगत मंगलवार को ‘ब्लो द कलर्स’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिल्ली के रंगमच फार्म में ओयजित ये कार्यक्रम एम्प्लाइज के लिए एक हैप्पीनेस और हेल्थ गेटवे था। दर्शन सिंह, डायरेक्टर, रिम्स बिजसर्व, ने मौके पर कहा कि ब्रेक तो हफ्ते में एक दिन मिल ही जाता है, लेकिन मस्ती वाला ब्रेक नही मिल पाता है, इसी को ध्यान में रखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमने होली पार्टी का आयोजन किया। उन्होने आगे कहा कि ऐसे कार्यक्रम स्ट्रेस बूस्टर की तरह कार्य करते हैं, इसीलिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है । इन कार्यक्रमों के माध्यम से एम्प्लाइज को आराम मिल जाता है,आपस मे घुलने-मिलने का मौका मिल जाता है, और वो और भी अधिक उमंग और उत्साह के साथ कार्य कर पाते हैं। इस मौके पर सभी सदस्यों ने आपस में एक दूसरे को गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, गेम्स खेले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *