राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बड़कोट में स्किल हब इनीशिऐटिव के अन्तर्गत अल्प अवधि के फोर व्हीलर सर्विस टैक्नीशियन तथा इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक सोल्यूशन पाठ्यक्रम निशुल्क संचालित किए जाने हैं। उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 31 मार्च 2022 तक अंतिम तिथि नियत की गई है। आईटीआई बड़कोट के प्रधानाचार्य एनके खुगसाला ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की राष्ट्रीय कौशल विकास समिति (एनएसडीसी) के द्वारा स्किल हब इनीशिएटिव के अन्तर्गत लघु अवधि के फोर व्हीलर सर्विस टैक्नीशियन (शैक्षिक अर्हता-10वीं पास) 456 घंटे तथा इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक सोल्यूशन (शैक्षिक अर्हता 8वीं पास ) 350 घंटे के रोजगार परक निःशुल्क पाठ्यक्रम आईटीआई बड़कोट में संचालित किए जाने हैं।