उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को ऐलान किया राज्य में सफाई कर्मचारियों का मानदेय अब बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है, जैसा कि हालिया विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान वादा किया गया था।
चंपावत के बनबसा में धामी ने कहा कि हमारे चुनावी वादे के अनुरूप, हमने सरकार बनाने के बाद सफाई कर्मचारियों के लिए 500 रुपए प्रतिदिन मानदेय के बारे में एक आदेश जारी किया है। उन्हें अब 500 रुपए प्रतिदिन मानदेय मिलेगा।
5 जनवरी को धामी ने घोषणा की थी कि सफाई कर्मचारियों का मानदेय मौजूदा 350 रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति दिन किया जाएगा। इसके साथ ही धामी ने सफाई कर्मियों की अन्य समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड ‘स्वच्छकर कर्मचारी संघ’ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान यह घोषणा की।