उत्तर प्रदेश के अमेठी में ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना, अमेठी के गौरीगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज इलाके में हुई। बोलेरो, बारात से लौट रही थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमेठी हादसे पर दु:ख जताते हुए अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अमेठी के भुसियांवा से कश्यप परिवार की बारात नसीराबाद थाना क्षेत्र गई थी। बारात में शामिल एक बोलरो पर दस लोग सवार होकर बारात से वापस लौट रहे थे। रात लगभग सवा 11 बजे गौरीगंज थाना क्षेत्र के सगरा आश्रम बाबूगंज के पास सामने से आ रही ट्रक से बोलेरो की भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। घटना में बोलेरो सवार छह लोगों की मौत हो गई।
मरने वालों की पहचान अमेठी के गुड़रे गांव निवासी 40 वर्षीय कल्लू, कल्लू के 8 वर्षीय पुत्र सौरभ, शाहगढ़ निवासी 30 वर्षीय कृष्ण कुमार सिंह, नेवढ़िया निवासी शिव मिलन, वीररामपुर निवासी रवि तिवारी और पचेहरी निवासी त्रिवेणी प्रसाद के रूप में हुई। इसके अलावा बोलेरो पर सवार चार लोग पचेहरी निवासी मुकेश (13), अनुज (8), पूरे गनेसी निवासी अनिल (26) और मुंशीगंज निवासी लवकुश (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफ़र किया गया है। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजते हुए आवश्यक कार्यवाई शुरू की है।