कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि धारचूला विधायक हरीश धामी की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने के बयान के बाद इस मामले में उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया जा रहा है। कमेटी जो भी फैसला लेगी, उस का पालन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग गढ़वाल-कुमाऊं की बात करके गलत राजनीति को जन्म देने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी कोशिश को नाकाम किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बकौल माहरा-मैंने खुद हरीश धामी को मोबाइल फोन पर कई मैसेज भेजे पर उन्होंने जवाब ही नहीं दिया।
जांच कमेटी की मांग
हरीश धामी के बयान व सोशल मीडिया पर जो कुछ उन्होंने डाला है। उसका परीक्षण जरूरी है। इस मामले की जांच को एक कमेटी बनाई जा रही है। यह कमेटी जांच के बाद जो रिपोर्ट देगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। करन बोले, पार्टी में अनुशासन बनाए रखने के लिए जो जरूरी होगा वो कदम उठाए जाएंगे क्योंकि अनुशासन होना हर दल के लिए जरूरी है।