नौगांव : दो दिन पहले नौगांव क्षेत्र में हुई भारी ओलावृष्टि व बारिश से स्योरी फलपटी सहित धारी कलोगी, कफनोल, सिमरोल, भाटिया में सेब, खुमानी, पुलम आदि फसलों को भारी नुक़सान हुआ । वही दुसरी ओर मंजियाली, सुनाराछानी, नौगांव आदि में लोगों के खेतों में बीन और टमाटर फसलें प्रभावित हुए हैं ।
भारी बारिश से कास्तकारों के खेतों में भारी मलूवा भरने से नुकसान पहुंचा है इससे मंजियाली गांव के पल्ली तोक में जयवीर सिंह, कृपाल सिंह, रणवीर सिंह, सोवन सिंह, परम सिंह , सबल सिंह, अबल लाल, दिवान सिंह शिशपाल सिंह, अबल सिंह समेत गांव के दर्जनों कास्तकारों की खेत में लगी बीन और टमाटर फसल को भारी नुकसान पहुंचा है । बागवान गजेंद्र नौटियाल, जगमोहन सिंह, विशाल मणी डोभाल आदि ने कहा की ओलावृष्टि से फसलों पर दाग पड़ गये है जिससे फल पर दाग पड़ गये है । जिसके लिए इन्होंने पिड़ित फसल की नुकसान का सर्वे कर उचित मुआवजा की मांग की है ।