चारधाम यात्रा के लिए वहन क्षमता के अनुसार पंजीकरण फुल होने से सात दिन के लिए ऑफलाइन काउंटरों को बंद कर दिया गया है। जिससे चारधाम यात्रा पर आए करीब चार हजार तीर्थयात्री ऋषिकेश में फंस गए हैं। ऐसे में अब वो आईएसबीटी परिसर, धर्मशाला और होटलों में ठहरे हुए हैं।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के मुताबिक अगले सात दिनों के लिए चारों धामों में पंजीकरण फुल है। धामों की वहन क्षमता के अनुसार सभी स्लॉट बुक होने से यात्रा के लिए काउंटर पर पंजीकरण उपलब्ध नहीं हैं। जब पंजीकरण के स्लॉट उपलब्ध होंगे, तब ही श्रद्धालुओं का पंजीकरण संभव हो सकेगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए स्थापित ऑफलाइन काउंटर यथावत बने रहेंगे। पर्यटन विभाग के संज्ञान में आया कि कुछ यात्री ऑफलाइन माध्यम से अगले महीनों का पंजीकरण करा रहे हैं, लेकिन पंजीकरण करने के दिन ही चारधाम यात्रा पर निकल जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे यात्रियों के वाहनों को यात्रा मार्ग पर पंजीकरण की जांच के दौरान रोका जा रहा है।