धर्मनगरी हरिद्वार में साल की आखिरी सोमवती अमावस्या के स्नान पर्व पर इस बार यात्रियों के बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है। वीकेंड के साथ ही सोमवार को सोमवती अमावस्या का अवकाश रहने के चलते दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान व पंजाब से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे। इसको लेकर एसएसपी ने सिविल पुलिस व यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए पार्किंग यातायात व रूट डायवर्जन किया है। इसके साथ ही मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाने को लेकर भी अतिरिक्त पुलिस बल व पीएसी तैनात की जाएगी। शहर में 29 मई को रात दो बजे से 30 मई की रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
सीसीआर के सभागार में गुरुवार को जिले भर के पुलिस अधिकारियों संग बैठक के दौरान डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के अधिक संख्या में आने के मद्देनजर पुलिस कप्तान ने यातायात व्यवस्था पर अधिक फोकस किया। उन्होंने शहर से लेकर जिले में डायवर्जन प्लान लागू करने को लेकर मंथन किया, जिसके बाद डायवर्जन को लेकर रायशुमारी बनी। पुलिस कप्तान ने निर्देश दिया कि पैदल चलने वालों के लिए अलग प्लान बनाया जाए, जिससे की उन्हें भी दिक्कत न होने पाए। पुलिस कप्तान ने कहा कि यातायात प्लान के दौरान पुलिसकर्मी अपने विवेक से भी कार्य ले सकते हैं। बैठक में एसपी देहात परमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी क्राइम हिमांशु वर्मा, राजपत्रित अफसर, एसओ एवं इंस्पेक्टर मौजूद रहे।