रुड़की। क्षेत्र के लिब्बारेहड़ी गांव के ज्ञानचंद प्राईमरी स्कूल में रुबेला अभियान में टीका लगने के बाद एक छात्र कि हालत बिगड़ने से हड़कम्प मच गया स्कूल प्रिंसिपल ने आनन फानन में छात्र को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।
परिजनों ने बताया कि ज्ञानचंद प्राईमरी स्कूल मे आज रुबेला अभियान में सभी छात्रों का टीकाकरण किया गया था जिसमे सातवी कक्षा के छात्र सावन की हालत बिगड़ गयी जिसके बाद छात्र को चक्कर और बुखार के साथ उल्टी की शिकायत हुई।
आनन फानन में छात्र को नारसन के स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों को दिखाया वहां आराम नही होने पर रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है ।