देश में 5G नेटवर्क को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है। हर कोई फास्ट कनेक्टिविटी वाले 5G स्पेक्ट्रम का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहा है। हाल ही में भारत की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली कंपनी, भारती Airtel (“एयरटेल”) ने यह घोषणा की है कि वह भारत में 5G रेवोलुशन को लीड करने के लिए तैयार है। टेलीकॉम कंपनी ने कहा कि Airtel इस नीलामी के दौरान 19867.8 MHz स्पेक्ट्रम वाले इस 5G नेटवर्क में 900 MHz, 1800 MHz, 2100MHz, 3300 MHz और 26 GHz frequency के मेगाबैंड्स के पैन इंडिया फुटप्रिंट को हासिल किया है। Airtel ने इसे अगले 20 सालों के लिए हासिल करके 5G नेटवर्किंग में अपनी पकड़ बना ली है।
इससे पहले भारती Airtel मुख्य रूप से मिड-बैंड के स्पेक्ट्रम वाले नेटवर्क को मजबूत करने में काफी समर्थ रहा है। टेलीकम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट, इंडियन गवर्नमेंट ने हाल ही में स्पेक्ट्रम के लिए जो लेटेस्ट तरीके से नीलामी प्रक्रिया शुरू की थी, उसमें Airtel ने इतने बड़े 5G स्पेक्ट्रम को तकरीबन 43,084 करोड़ रुपये में खरीद कर अपने नाम कर लिया है। Airtel के इस स्पेक्ट्रम को खरीदने से अब उसके पास 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 3300 MHz 3.5 GHz और 26 GHz बैंड में 19,867.8 MHz तक का स्पेक्ट्रम उपलब्ध हो गया है।