दानांग (वियतनाम)। वियतनाम के दक्षिणी-मध्य हिस्से में समुद्र तट पर तूफान के कारण हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर 61 हो गयी है। यह जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने आज बताया कि देश इस सप्ताह होने जा रहे एपेक सम्मेलन में हिस्सा लेने की खातिर आने वाले विश्व नेताओं के स्वागत के लिए तैयार है।
वियतनाम के दानांग में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) सम्मेलन से पहले, शनिवार को डैमरी तूफान आया था। इस सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रनति व्लादिमीर पुतिन सहित अन्य नेता हिस्सा लेंगे। हालांकि तूफान के कारण दानांग बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
वियतनाम के तलाश और बचाव आयोग के एक अधिकारी ने आज बताया कि तूफान की वजह से आई बाढ़, भूस्खलन और समुद्र में नौकाओं के फंसने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर 61 हो गयी है। अधिकारी ने बताया, ‘‘हम 20 अन्य लोगों की तलाश में लगे हुये हैं।