राहुल को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित

नई दिल्ली। राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। सोमवार को सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधीको अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पारित हो गया। इसके साथ ही राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने की प्रक्रिया का भी ऐलान हो गया है। कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव के लिए 1 दिसंबर को अधिसूचना जारी होगी। इसके लिए 4 दिसंबर को नामांकन होगा, 5 दिसंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी।

11 दिसंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे और 16 दिसंबर को मतदान होगा। 19 दिसंबर को मतगणना होगी और इसी दिन अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा। यदि राहुल के अलावा कोई और नामांकन नहीं होता है तो नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख यानी 11 दिसंबर को उनके अध्यक्ष बनने का ऐलान कर दिया जाएगा। यदि राहुल गांधी 11 तारीख को ही अध्यक्ष चुने जाते हैं तो पार्टी को गुजरात के चुनावों में भी इसका लाभ मिल सकता है। बता दें कि गुजरात में 14 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है।

माना जा रहा है कि राहुल गांधी सर्वसम्मति से कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाएंगे। इसकी वजह यह है कि सभी दिग्गज नेता लंबे समय से उनको अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करते रहे हैं। ऐसे में कोई अन्य नेता अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल करेगा, इसकी संभावना बेहद कम है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक यदि राहुल गांधी के अलावा कोई और नामांकन नहीं आता है तो फिर राहुल के नाम का ही ऐलान नामांकन पत्र की जांच के बाद कर दिया जाएगा।

हालांकि राहुल की ताजपोशी को लेकर कांग्रेस की बैठक से पहले पार्टी को गुजरात से दो झटके लगने की खबर मिली। रविवार देर रात टिकट बंटवारे के बाद हार्दिक पटेल के संगठन पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के कार्यकर्ताओं के हंगामे और कांग्रेसियों से झड़प ने पार्टी के लिए चुनावी माहौल को प्रभावित किया है। दूसरी तरफ यूपीए में शामिल शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने एनसीपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *