डेंगू के इलाज का बिल 18 लाख, बच्ची की मौत

नई दिल्ली: दिल्ली से सटे गुडग़ांव के मशहूर फोर्टिस अस्पताल में एक बच्ची की डेंगू के इलाज का बिल 18 लाख रुपए आया। इस भारी-भरकम बिल के बाद भी बच्ची को बचाया नहीं जा सका। अस्पताल के बिल में डॉक्टरों द्वारा प्रयोग किए 2700 दस्ताने और 660 सिरिंज भी शामिल थे। ट्विटर यूजर ने बिल की कॉपी के साथ पूरी घटना शेयर की, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सभी जरूरी डिटेल्स और रिपोर्ट मेल करने के लिए कहा। ट्विटर यूजर ने ट्वीट के साथ अस्पताल के दिए सभी बिल भी शेयर किए। इस ट्वीट पर देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। स्वास्थ्य मंत्री ने भी मामले की गंभीरता समझते हुए पूरी रिपोर्ट मंगाई है। साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। दूसरी तरफ अस्पताल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी सारी जानकारी देने के लिए कहा गया। ट्विटर यूजर का आरोप है कि अस्पताल ने बच्ची के इलाज में काफी लापरवाही बरती। बच्ची की मौत के बाद भी अस्पताल बिल के भुगतान के बिना शव देने के लिए तैयार नहीं है। ट्विटर यूजर का आरोप है कि बच्ची के पैरंट्स को रोजाना ब्रेकअप भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था। इतना ही नहीं पैरंट्स के कई बार कहने के बाद भी अस्पताल ने बच्ची का सीटी स्कैन और एमआरआई नहीं कराया। देखते ही देखते इस पर कई ट्विटर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *