किम की हिट लिस्ट में शामिल हुए अमेरिका के बड़े शहर

सोल। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन के परमाणु हमले की हिट लिस्ट में अमेरिका और जापान के बड़े शहर शामिल हैं। थिंक टैंक यूरोपियन कमिशन ऑफ फॉरेन रिलेशन (ECFR) की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया की हिट लिस्ट में अमेरिका के वाइट हाउस, पेंटागन, सरकारी इमारत, मैनहैटन, गुआम (हवाई) और जापान के क्योटो और तोक्यो सहित 15 नाम दर्ज हैं।
किम की हिट लिस्ट में वाइट हाउस, पेंटागन, सरकारी इमारत, मैनहैटन, गुआम (हवाई), सैन्य अड्डे (पैसिफिक, जापान और साउथ कोरिया) और न्यूक्लियर एयरक्राफ्ट कैरियर हैं। इस लिस्ट में जापान के तोक्यो, ओसाका, योकोहामा, नागोया, क्योटो शहर तथा दक्षिण कोरिया के सोल, ब्लू हाउस, रिऐक्शनरी गवर्मेंट एजेंसी शामिल हैं।

गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि प्योंगयांग लगातार अमेरिकी शहरों और एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में वॉशिंगटन के अड्डों पर हमले की धमकी देता रहा है जबकि उत्तर कोरियाई मीडिया ने फिर से धमकी दी है कि प्योंगयांग की सेना अमेरिका और पैसिफिक क्षेत्र में मौजूद इसके सैन्य अड्डों पर किसी भी वक्त हमले के लिए तैयार है।

डेली मेल के मुताबिक, ECFR के अध्ययन का लक्ष्य विभिन्न परिस्थितियों में प्योंगयांग की प्रतिक्रिया का आकलन करना था ताकि यह समझा जा सके कि यह अपने परमाणु हथियारों को किस प्रकार देखता और किस वक्त यह इसका इस्तेमाल करेगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किम जोंग-उन उस वक्त परमाणु युद्ध करेगा जब उसे लगेगा कि उसके देश को कोई खतरा है।

यह रिपोर्ट ऐसे वक्त में आई है जब प्योंगयांग ने अमेरिका द्वारा इसे आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देश की सूची में डाले जाने की निंदा की है। प्योंगयांग ने इसे उकसाहट भरा कदम करार दिया है। इधर, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका देश किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि में शामिल नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *