चित्रकूट: उत्तर प्रदेश में वास्को डी गामा-पटना एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह पटरी से उतर गई। यह हादसा सुबह करीब सवा चार बजे हुआ। अभी तक आ रही सूचनाओं के अनुसार इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 13 जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतरे। ट्रेन गोवा के मडगांव स्टेशन से चलकर पटना जा रही थी। बाद में ट्रेन को सात कोच के साथ पटना रवाना कर दिया गया। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन गुरुवार को लखनऊ में ही थे। वे सुरक्षा उपायों का जायजा लेने पहुंचे थे।
कहां हुआ हादसा?
– हादसा चित्रकूट के मानिकपुर स्टेशन के पास सुबह करीब 4:18 बजे हुआ। हादसे की वजह से झांसी-इलाहाबाद और इलाहाबाद-चित्रकूट पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया।
रेलवे ने क्या कदम उठाए?
– हादसे के बाद वास्को डी गामा-पटना एक्सप्रेस को 7 कोच के साथ पटना के लिए रवाना कर दिया गया। इससे पहले राहत और बचाव कार्य के लिए इलाहाबाद से मेडिकल टीम को रवाना किया गया था।
– रेलवे ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपए देने का एलान किया। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपए और सामान्य घायलों को 50-50 हजार देने की बात कही है।