मैंने चाय बेची, देश नहीं बेचा: मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भुज से चुनावी रैली का शुभारंभ किया। भुज के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकोट के जासदाण पहुंचे जहां उन्‍होंने सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। यहां भी उन्‍होंने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा, गरीब परिवार का शख्‍स पीएम बना। गरीबी मूल का होने के कारण कांग्रेस मुझे पसंद नहीं करती। मैं कांग्रेस से आग्रह करता हूं की मेरी गरीबी व गरीबों का मजाक न उड़ाए। कांग्रेस ने चायवाले का मजाक उड़ाया, वह गरीबों का मजाक बना रही है। मैंने चाय बेची देश नहीं। कांग्रेस ने हमेशा गुजरात का अपमान किया है। ये माटी मेरी मां है जिंदगी लगा दूंगा इसका कर्ज चुकाने में। सभी मुश्‍किलों का समाधान विकास है। विकास को जारी रखना होगा। हम अधिक से अधिक गुजरात के लोगों के लिए काम करना चाहते हैं।उन्‍होंने आगे कहा, ‘दिल्‍ली में एक नई पार्टी आयी जिसका स्‍टाइल परेशान करना और भागना है। मैंने सोचा पुरानी पार्टी होते हुए कांग्रेस ऐसी राजनीति में नहीं फंसेगी। लेकिन उन्‍होंने पिछले दो माह से इसी शार्ट कट को अपनाया हुआ है और केवल झूठी बातें कर रही है। क्‍या कोई पार्टी इतना नीचे गिर सकती है।‘ मोदी ने कहा, ‘एक तरफ विकास है तो एक तरफ वंशवाद। उन्‍होंने भाजपा के चुनावी चिन्‍ह कमल का उल्‍लेख करते हुए कहा, क से कच्‍छ होता है और क से कमल होता है।‘ उन्‍होंने कहा, मैं गुजरात की जनता का आशीर्वाद लेने आया हूं और यहां किसानों की मेहनत को सलाम करता हूं। मोदी ने आगे कहा, ‘हम यहां सत्‍ता के लिए नहीं हैं, हम यहां 125 करोड़ भारतवासियों के लिए हैं। हम भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं। कांग्रेस नोटबंदी से नाखुश है। वे मुझपर हमला करते रहते हैं लेकिन मैं उन्‍हें बताना चाहता हूं… मैं उसी जमीन पर पैदा हुआ हूं जहां सरदार पटेल ने जन्‍म लिया था। गरीबों को उनका बकाया मिलने का आश्‍वासन दूंगा। मैं इस देश को लूटने की अनुमति नहीं दूंगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *