मोदी ने किया हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन

हैदराबाद। जीईएस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद पहुंच चुके हैं। यहां पर वे बहुप्रतीक्षित हैदराबाद मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने राज्यपाल ई नरसिम्हन अौर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ मेट्रो का सफर भी किया। इससे पहले एयरपोर्ट पहुंचने पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी का स्वागत किया।  हैदराबाद पहुंचने पर पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया का ध्यान हैदराबाद पर है। यह शहर एक प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जहां दुनियाभर के उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। देश के दक्षिणी हिस्से में, भाजपा को सरकार में सेवा करने के कोई अवसर नहीं मिले हैं। फिर भी, हमारे कार्यकर्ता हमेशा जमीनी स्तर पर कार्य करते रहे हैं और लोगों के साथ में हैं। हमें भाजपा कार्यकर्ताओं के इस परिवार पर गर्व है।’ पीएम ने आगे कहा, ‘हम सहकारी संघवाद में विश्वास रखते हैं। उन राज्यों के खिलाफ भेदभाव का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता जहां हम सत्ता में नहीं हैं। हम अपने देश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं’ मेट्रो सेवा का व्यवसायिक परिचालन 29 नवंबर से शुरू किया जाएगा। 72 किमी लंबी इस मेट्रो परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ होने के बाद बुधवार से ही नागोले से मियापुर तक की मेट्रो आम लोगों के खोल दी जाएगी। मेट्रो निर्माण कंपनी ‘एल एंड टी मेट्रो रेल हैदराबाद लिमिटेड’ के एमडी और सीईओ शिवानंद निंबर्गी के अनुसार, 30 किमी की सबसे लंबी दूरी की मेट्रो कनेक्टिविटी के साथ ही यह भारत का सबसे पहला शहर बन गया है। उन्होंने कहा, यहां के स्टेशन पूरी तरह से खुले हैं, दूसरे शहरों की तरह यहां टनल्स नहीं हैं। इस प्रोजेक्ट में हमने सबसे कम जमीन का उपयोग किया है। दूसरी बड़ी खासियत ये है कि दूसरे यातायात के साधनों जैसे बसों, टैक्सियों, ऑटोरिक्शा और यहां तक कि बाइक कनेक्टिविटी का भी काफी ध्यान रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *