नई दिल्ली। जैसे-जैसे गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है राजनीतिक सरगर्मियों में तेजी आ रही है। इसी क्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ चुनावी अभियान की शुरुआत की। बता दें कि राहुल गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। राहुल आज गिर, सोमनाथ, अमरेली और भावनगर जिले में सभाओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आज के अपने चुनावी अभियान से पहले ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शायराना अंदाज में हमला किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल: 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे। 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर। प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे? गुजरात चुनाव के प्रचार में व्यस्त कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने तैयारी हो रही है। राहुल गांधी चार दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले राहुल 1 और 2 दिसंबर को केरल में रहेंगे। बता दें कि गुजरात में नई सरकार चुनने के लिए दो चरणों में 9 व 14 दिसंबर को मतदान संपन्न होंगे। वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।