क्‍या कांग्रेस है हमारी सेना के खिलाफ : मोदी

नई दिल्‍ली।  गुजरात के प्राची में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ओबीसी समुदाय का वोट चाहती है लेकिन उसे पहले यह बताना चाहिए कि उसने इतने सालों तक ओबीसी आयोग को कानूनी वैधता देने की मंजूरी क्यों नहीं दी। हमने कदम उठाए, लोकसभा में यह पारित हो गया है लेकिन राज्यसभा में अटका है जहां कांग्रेस के पास बहुमत है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्या आप हमारी सेना के खिलाफ हैं? ओआरओपी की मांग पिछले 40 वर्षों से लंबित पड़ी थी। क्यों नहीं कांग्रेस सरकारों ने इस संबंध में कोई प्रयास नहीं किए? जब चुनाव आए तो उन्होंने इसके लिए 500 करोड़ रूपये का बजट ओआरओपी के लिए रखा जबकि हकीकत यह थी कि जरूरत इससे कहीं और ज्यादा थी।’ कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यदि सरदार पटेल नहीं होते, तो सोमनाथ में कभी मंदिर नहीं बन पाता। आज कुछ लोग सोमनाथ को याद कर रहे हैं, मुझे उनसे पूछना है कि क्या आप अपना इतिहास भूल गए हैं? आपके परिवार के सदस्य, हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री सोमनाथ में मंदिर बनाने के विचार से खुश नहीं थे। गुजरात के मोरबी जिले में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोरबी से मेरा पुराना नाता रहा है। मोरबी से सुख-दुख का नाता रहा है और दुख में काम आए वही सच्‍चा साथी होता है। हर अच्छे-बुरे वक्त में जन संघ और बीजेपी मोरबी के लोगों के साथ खड़ी रही है। भूंकप के समय मैं हर मोरबीवासी के दुख में काम आया, यहां काफी काम किया। उन्‍होंने कहा, ‘मोरबी में हमने पानी की समस्‍या को दूर किया। हमने पानी बचाने के लिए जन जागरण किया। वहीं इंदिरा गांधी यहां मुंह पर रुमाल रखकर आई थीं। विपदा को अवसर में बदलना ही गुजरात का विकास मॉडल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *