‘फुकरे रिटर्न्स’ समेत 5 फ़िल्मों के पार्ट 2 रहे हिट, अब ‘टाइगर ज़िंदा है’ पर नज़र

मुंबई। बॉक्स ऑफ़िस के लिए साल 2017 मिला-जुला रहा है। कई फ़िल्मों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया तो कुछ फ़िल्मों ने कामयाबी के रंग देखे। इस साल कई सीक्वल्स भी रिलीज़ हुए, जिनमें से कुछ ने कामयाबी के मामले में अपने प्रीक्वल्स को पीछे छोड़ दिया।

इस लिस्ट को ज्वाइन करने वाली ताज़ा फ़िल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ है, जो 2013 में आयी ‘फुकरे’ का अगला भाग है। चार साल पहले ‘फुकरे’ का नेट कलेक्शन कऱीब 36 करोड़ रहा था, जबकि ‘फुकरे रिटर्न्स’ रिलीज़ के दो दिन में ही लगभग 20 करोड़ पर पहुंच गयी है और सोमवार तक फ़िल्म ‘फुकरे’ का लाइफ़ टाइम कलेक्शन पार कर सकती है। फ़िल्म को मृगदीप सिंह लांबा ने ही डायरेक्ट किया है। फ़िल्म की मुख्य स्टार कास्ट पूरी तरह वही रखी गयी है और कहानी भी वहीं से शुरू हुई है, जहां पिछली फ़िल्म ख़त्म हुई थी। ‘फुकरे रिटर्न्स’ में पुल्कित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, अली फ़ज़ल और रिचा चड्ढा ने मुख्य किरदार निभाये हैं।

मुंबई। बॉक्स ऑफ़िस के लिए साल 2017 मिला-जुला रहा है। कई फ़िल्मों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया तो कुछ फ़िल्मों ने कामयाबी के रंग देखे। इस साल कई सीक्वल्स भी रिलीज़ हुए, जिनमें से कुछ ने कामयाबी के मामले में अपने प्रीक्वल्स को पीछे छोड़ दिया।

इस लिस्ट को ज्वाइन करने वाली ताज़ा फ़िल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ है, जो 2013 में आयी ‘फुकरे’ का अगला भाग है। चार साल पहले ‘फुकरे’ का नेट कलेक्शन कऱीब 36 करोड़ रहा था, जबकि ‘फुकरे रिटर्न्स’ रिलीज़ के दो दिन में ही लगभग 20 करोड़ पर पहुंच गयी है और सोमवार तक फ़िल्म ‘फुकरे’ का लाइफ़ टाइम कलेक्शन पार कर सकती है। फ़िल्म को मृगदीप सिंह लांबा ने ही डायरेक्ट किया है। फ़िल्म की मुख्य स्टार कास्ट पूरी तरह वही रखी गयी है और कहानी भी वहीं से शुरू हुई है, जहां पिछली फ़िल्म ख़त्म हुई थी। ‘फुकरे रिटर्न्स’ में पुल्कित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, अली फ़ज़ल और रिचा चड्ढा ने मुख्य किरदार निभाये हैं।

वरुण धवन की ‘जुड़वा 2’ इसी नाम से आयी सलमान ख़ान की फ़िल्म का ऑफ़िशियल रीमेक है। इस फ़िल्म ने 138 करोड़ का बिज़नेस बॉक्स ऑफ़िस पर किया और इस साल की दूसरी सबसे सक्सेसफुल फ़िल्म बन गयी है। डेविड धवन डायरेक्टेड ‘जुड़वा 2’ में वरुण के साथ जैकलीन फ़र्नांडिस और तापसी पन्नू ने फ़ीमेल लीड रोल्स प्ले किये।

वरुण धवन आलिया भट्ट की ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है, जिसे ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त माना गया। इस फ़िल्म ने 116 करोड़ का कलेक्शन किया और हिट घोषित की गयी। शशांक खेतान ने इस फ़िल्म का भी निर्देशन किया।

वरुण धवन आलिया भट्ट की ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है, जिसे ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त माना गया। इस फ़िल्म ने 116 करोड़ का कलेक्शन किया और हिट घोषित की गयी। शशांक खेतान ने इस फ़िल्म का भी निर्देशन किया।

‘बाहुबली2- द कंक्लूज़न’ वैसे तो तेलुगु फ़िल्म है, मगर इसके हिंदी वर्ज़न ने कामयाबी का ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है, जिसके चलते इसका ज़िक्र करना ज़रूरी है। ‘बाहुबली2’ साल 2017 की सबसे सफल फ़िल्म है। इसके हिंदी डब संस्करण ने 511 करोड़ का बिज़नेस किया था।

अब 22 दिसंबर को एक और सीक्वल फ़िल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ रिलीज़ होने वाली है। माना जा रहा है कि सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ की ये फ़िल्म ‘गोलमाल अगेन’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। हालांकि ‘बाहुबली2’ का रिकॉर्ड तोड़ना फ़िल्म के लिए आसान नहीं होगा। अब बात उन सीक्वल्स और फ्रेंचाइजी फ़िल्मों की, जो बॉक्स ऑफ़िस पर फेल रहे। इनमें ‘जूली 2’, ‘अक्सर 2’, ‘सरकार 3’ और ‘कमांडो 2’ का नाम शामिल है। ये सभी फ़िल्में दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सकीं। हालांकि इनके प्रीक्वल्स काफ़ी चर्चित और फ़ायदे में रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *